Samsung A13

आज हम बताने वाले हैं आपको सैमसंग A13 { SAMSUNG A13 } स्मार्टफोन के बारे में। साथ ही साथ हम आपको Samsung A13 Price 2024 के बारे में भी बताएंगे। यह फोन यह फोन भारत में काफी मात्रा में बिका है इसलिए आज इस फोन के बारे में हम आपको अच्छे से बताएंगे की आपको यह फोन लेना चाहिए कि नहीं, और साथ ही साथ क्या यह फोन आपकी जरूरतों को पूरा कर पायेगा या नही।

नेटवर्क कनेक्टीविटी

सबसे पहले हम बात करते हैं इसकी नेटवर्क की तो इसमें दिया गया है GSM / HSPA / LTE . यह फोन सिंगल और डबल दोनों सिम के साथ आता है। इस फोन का वजन है लगभग 195 ग्राम। किन्तु इस फ़ोन में 5G नही है। जो कि इस फोन का सबसे बड़ा ड्राबैक भी कह सकते है। बात करने को लेकर और नेटवर्क की कोई भी समस्या नही है।

डिस्प्ले

इस Samsung A13 फोन की डिस्पले क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको सुपर एमोलेड FHD दिया गया है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस काफी है। सैमसंग अपनी डिस्प्ले की क़्वालिटी के लिए मशहूर है। अतः धूप में भी यह काफी अच्छा विजिबल है। डिस्प्ले की साइज की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080 * 2408 है। इसके साथ ही सुरक्षा के तहत इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है जोकि इस फोन को काफी मजबूत बनाता है।

आपरेटिंग सिस्टम

इसकी ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 12 दिया हुआ है। लेकिन सैमसंग के अनुसार ऐंड्रॉयड 12 के साथ ही साथ एंड्रॉयड 13 और 14 का अपडेट भी मिलेगा। और इस वक्त Samsung A13 के लिए ऐंड्रॉयड 13 का ऑफिशियल अपडेट आ भी चुका है। UI की बात करे तो इसमें सैमसंग का यूआई 5.1 दिया गया है जो की काफी अच्छा यूआई माना जाता है । सैमसंग का UI काफी सरल एवं अत्यधिक कस्टमाइजेसन के साथ आता है।

अब इसमें प्रोसेसर की बात करें तो उसके चिपसेट में एक्सीनोस 850 (Exynos 850) है जो की 8nm पर बेस्ट है। प्रोसेसर को बहुत मजबूत तो नही कह सकते है लेकिन नार्मल टास्क एवम नोर्मल गेमिंग को आराम से चला पाएंगे। उसके CPU की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर 2.2 Ghz प्रोसेसर है। GPU Mali 52 है।

मेमोरी

मेमोरी की बात करें तो इसमे 1024 GB तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्टेड है जो की डेडीकेटेड यानी कि अलग से दिया गया है। अर्थात आप दो सिम के साथ एक मेमोरी कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

उपलब्ध मॉडल्स

इसके वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें 32GB के साथ 3GB रैम, दूसरा है 32GB के साथ 4GB रैम, तीसरा है 64GB के साथ 4GB रैम, चौथा 128 GB के साथ 4GB का और पांचवा है 128GB के साथ 6GB का रैम। आप अपनी बजट और जरूरत के हिसाब से किसी भी वेरिएंट्स का चयन कर सकते हैं।

कैमरा

हम बात करते हैं इसकी कैमरा की तो इसमें टोटल कुल चार कमरे दिए गए हैं। जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है (f/1.8), दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो की एक अल्ट्रा वाइड कैमरा है (f/2.2), तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है (f/2.4), चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है (f/2.4) जो की एक डेप्थ कैमरा है।

इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो 1080p (पिक्सल) पर 30fps (फ्रेम रेट) के साथ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें एक सेल्फी कैमरा है जो की 8 मेगापिक्सल का है जिसका एपर्चर f/2.2 है। इसमें भी वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p 30fps के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं।

सेंसर

सेंसर की बात करें तो इसमें सारे सेंसर दिए हुए हैं, जैसे कि फिंगरप्रिंट सेंसर जो की दाहिने साइड में पावर बटन पर है, एक्सीलरोमीटर, कंपास, व लाइट सेंसर दिए गए हैं।

बैटरी एवं चार्जिंग

बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की LiPo बैटरी दी गई है। और उसकी चार्जिंग स्पीड है 15W. बैटरी दिनभर आराम से चल जाएगा।

अन्य

इसमें 3.5mm का जैक भी दिया गया है जिसके साथ आप एयरफोन कनेक्ट करके म्यूजिक एवं गेम्स का आनंद उठा सकते हैं। फोन प्लास्टिक बिल्ड है। किंतु सैमसंग के अनुसार फोन काफी मजबूत है। स्पीकर काफी लाऊड एवं अच्छे है।

यह कुल 3 कलर में उपलब्ध है ब्लैक, व्हाइट, पिच ब्लू

यदि आपको यह फोन लेने हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Samsung 13

FAQ

Leave a Comment