आजकल Internet पर ढेरो लोग एक ऐसे वीडियो Downloading app को सर्च कर रहे है जिससे की वे किसी भी वीडियो को आसानी से डाऊनलोड कर सके. तो आज हम आपको एक ऐसे ही app के बारे में बताएंगे जिसका नाम है Vidmate . आज हम आपको बताएंगे की Vidmate डाउनलोड कैसे करे ?
सर्वप्रथम हम इसके परिचय के बारे में बात कर लेते हैं कि यह किस काम में आता है? Vidmate एक वीडियो Downloader App है. इसकी मदद से हम किसी भी Application जैसे कि Youtube, Facebook, Instagram etc व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप वीडियो डाउनलोड करने के लिए ही बनाया गया है. तो आइये जानते है की Vidmate डाउनलोड कैसे करे ?
Features Of Vidmate
इसकी विशेषता की बात करें तो जैसे कि इसका नाम ही Vidmate है. अर्थात वीडियो को डाउनलोड करना. यह इसके नाम से ही प्रतीत होता है. यही नहीं आप किसी भी वीडियो को किसी भी क्वालिटी में जैसे की 360p पिक्सल 480p पिक्सल 720p पिक्सल या जितने भी Pixel में वह वीडियो अपलोड किया गया है उतनी पिक्सल में उस वीडियो को आप डाउनलोड कर सकते हैं. यही नहीं आप किसी भी वीडियो को MP3 के फॉर्मेट में भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
अर्थात अगर आपको केवल वीडियो का MP3 फॉर्मेट ही चाहिए तो आपको किसी अन्य एप्लीकेशन अथवा Website की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप केवल Vidmate की मदद से ही किसी भी वीडियो की लिंक को कॉपी करके इसमें लाकर पेस्ट करें और जब डाउनलोड करने का ऑप्शन आए तो उसमें MP3 को सेलेक्ट करें इस तरह से आप किसी भी वीडियो को वीडियो फॉर्मेट के अलावा MP3 में भी डाउनलोड कर सकते हैं.
How to Download Vidmate
Vidmate एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको या तो Official वेबसाइट पर जाना होगा या फिर मैं आपको नीचे लिंक प्रोवाइड कर रहा हूं जिसको क्लिक करके आप सीधे डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रहे यह एप्लीकेशन Play Store पर उपलब्ध नहीं होता क्योंकि यह गूगल प्ले स्टोर के गाइडलाइन व प्राइवेसी पॉलिसी को पूरी तरीके से फॉलो नहीं करता. इसलिए गूगल प्ले स्टोर इसको अपने स्टोर में जगह नहीं देता.
सर्वप्रथम आप नीचे दिए गए लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें और इंस्टॉल करें. यदि आपका डिवाइस इंस्टॉल करने से मना करता है तो आप Setting में जाकर Install From Unknown Source को Enable कर दे. परमिशन इनेबल करने के बाद उन्हें इंस्टॉल करें उसके पश्चात यह एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगा. उसके बाद इसको ओपन करें और दिए गए परमिशन को Allow करें.
Vidmate For Music Lovers
किसी भी वीडियो को अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं या MP3 को डाऊनलोड करना चाहते है, तो जैसे मान लेते हैं कि आपने कोई Youtube पर वीडियो देखा और अगर आप चाहते हैं कि आप उसको डाउनलोड करके स्टोर कर ले. तो सर्वप्रथम उस वीडियो के Link को Copy करें उसके बाद Vidmate एप्लीकेशन को खोलें और उसके ब्राउज़र में Paste कर दें.
उसके बाद नीचे दिए गए डाउनलोड Icon पर क्लिक करें. तो उसको क्लिक करने के बाद आपके सामने उस वीडियो की पूरी क्वालिटी जैसे की 360p, 480p, 720p, 1080p इत्यादि व MP3 Option खुल जाएंगे. आप जिस भी फॉर्मेट में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे पर क्लिक करके डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करें. आपके इंटरनेट की Speed के हिसाब से वह वीडियो तुरंत डाउनलोड हो जाएगी. यह केवल यूट्यूब ही नहीं बल्कि फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर वह अन्य सोशल एप्स के साथ काम करता है.
Need Of Vidmate App
अब आप सोच रहे होंगे कि जब सब कुछ Online मिल जाता है, जैसे कि अगर हमें कोई भी गाना सुनना हो तो यूट्यूब खोलकर या विंक म्यूजिक या स्पॉटिफाई ईत्यागी खोलकर उसको सुन सकते हैं. तो फिर हमें Vidmate की जरूरत ही क्यों ठीक है?
यह बात सत्य है कि आजकल हर एक चीज ऑनलाइन available है. आपकी एक उंगली पर आपके मनपसंद गाने आपके सामने हाजिर हो जाते हैं. लेकिन कभी-कभी इंटरनेट काम नहीं करता. जैसे कि यदि आप किसी दुर्गम इलाके में गए हैं जहां इंटरनेट काम नहीं कर रहा हो और आपका मनोरंजन के तौर पर कोई संगीत सुनने अथवा देखने का मन कर रहा हो. तब उस स्थिति में आपके द्वारा डाउनलोड किए गए ऑडियो अथवा वीडियो ही आपके मनोरंजन का साधन बनती हैं.
इसके अलावा यदि आपका Data Pack खत्म हो गया है तो आपको आपके द्वारा डाउनलोड किए गए ऑडियो अथवा वीडियो की जरूरत पड़ सकती है. कहने का यह मतलब है की आपको Vidmate की जरूरत तभी पड़ेगी जब आप कोई चीज ऑफलाइन सुनना अथवा देखना चाहेंगे. बिना इंटरनेट चालू किये अन्यथा आजकल तो हर एक चीज ऑनलाइन उपलब्ध है.
कहा से करे Vidmate Download ?
Vidmate इस समय Android और Windows के लिए उपलब्ध है. यह प्ले स्टोर में नहीं मिलता किंतु आप इसके ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करके इंस्टॉल करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी तरीके से आप इसके ऑफिशल वेबसाइट से ही PC के लिए इंस्टॉल करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन यह Apple वालों के लिए मौजूद नहीं है, क्योंकि एप्पल ने Security के कारण अपनी स्टोर में इसको जगह नहीं दिया है.
और एप्पल की एक कमी और है कि आप एंड्रॉयड की तरह उसमें कोई भी बाहरी एप्लीकेशन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं अथवा आपके पास एक विंडो PC है तो आप आसानी से इसका आनंद उठा सकते हैं. लेकिन अगर आप एक एप्पल यूजर हैं तो आपके लिए इसका कोई मतलब नहीं है आप यहीं से यह ब्लॉक छोड़कर जा सकते हैं.
Vidmate And Security
बात करें इसकी सुरक्षा की तो चुकी यह एक Unofficial App है. कहने का मतलब है कि यह प्ले स्टोर का ऐप नहीं है. तो हम यह दावे के साथ नहीं कह सकते कि यह पूरी तरह सुरक्षित है. क्योंकि जब आप इसे डाउनलोड करेंगे तब यह आपसे कई तरह के Permisions मांगेगा जैसे की Storage, Location, Mike, Camera इत्यादि की परमिशन मांगेगा. परमिशन देने के पश्चात यह आपके द्वारा Permit किए गए सभी चीजों का अपने तरीके से इस्तेमाल कर सकता है. तो आप इसे 100% सेफ तो नहीं कह सकते हैं. अतः यदि आप अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं तो मेरी सलाह है कि आप ऐसे किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल न करें.
Vidmate vs Others
बात करें Vidmate और दूसरे एप्लीकेशंस की, जो की Vidmate जैसी सुविधाओ के कॉपी के साथ ही आते हैं, जैसे कि TubeMate इत्यादि. तो Vidmate और Tubemate में अंतर है. विडमेट ट्यूबमेट की तुलना में कहीं आगे निकल जाता है, क्योंकि इसके पास डाउनलोडिंग के ढेर सारे Options हैं.
आप वीडियो को High Quality जैसे की 4K, 8k में भी डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ईन एप्लीकेशंस में सभी तरह के फॉर्मेट में डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं रहता है. इसी तरह Vidmate में आप किसी भी वीडियो के MP3 version को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन अन्य एप्लीकेशंस में आपको पहले वीडियो डाउनलोड करना होगा उसके बाद उसे MP3 में कन्वर्ट करना होगा.
User Reviews For Vidmate
इसके User Review की बात करेंगे इसको काफी लोग पसंद करते हैं. लाखो में इसका इस्तेमाल होता है. तो यदि आपके लिए सुरक्षा मायने नहीं करता तो आप भी इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से किसी भी वीडियो अथवा ऑडियो को डाउनलोड करके मनोरंजन का लुफ्त उठा सकते है.
नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड करे.
Conclusion
इस ब्लॉग में हमने Vidmate से संबंधित सभी टॉपिक को कवर किया है. उसके फायदे, नुकसान और डाऊनलोड तथा इस्तेमाल करने के तरीके सब कुछ बताया है. उम्मीद है की Vidmate डाउनलोड से संबंधित सभी सवालो के जवाब आपको मिल गए होंगे.
यदि यह ब्लॉग आपको पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करें. यदि डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही हो तो कमेंट करके हमें अवगत कराये. स्वस्थ रहें मस्त रहें.