APK एंड्रॉयड यूजर्स के लिए क्या करता है, किस काम में आता है, यह कैसे बनता है, कैसे यह Play Store पर अपलोड होता है इत्यादि से संबंधित सभी जानकारिया आज हम आपको बताएंगे जिससे की आपको किसी और के ब्लॉग पर जाने की जरूरत ही नही पड़ेगी.
यहां आपको हम APK से संबंधित सभी जानकारियां आपको देने वाले हैं. अतः अगर आप APK के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को लास्ट तक जरूर पढ़े.
क्यो समझे APK को ?
अगर आपके पास एक Android मोबाइल है तो आपने कभी ना कभी APK के बारे में जरूर सुना होगा. हालांकि APK के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन कोई उसके बारे में विस्तार से समझना नहीं चाहता क्योंकि यह बहुत उलझाऊ टॉपिक है. जैसे की पतंग का मांझा आपस में उलझ जाता है तो कोई उसे समझना नही चाहता है, तुरंत नया ले लेते है. वैसे ही आजकल पब्जी वाले युवक कोई टॉपिक को समझने के बजाय शॉर्टकट अपनाते है, जोकि आगे चलकर उनको अधूरी जानकारी का अधूरा विद्वान बनाता है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि क्यों APK के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है और क्यों एक APK फाइल एंड्राइड मोबाइल के लिए जरूरी है.
क्या है APK ?
APK का फुल फॉर्म होता है एंड्रॉयड पैकेज किट ( Android Package Kit ). लेकिन कुछ जगह पर लिखा होता है एंड्रॉयड एप्लीकेशन पैकेज ( Android Application Package ). मतलब दोनो का वही होता है इसलिए ज्यादा ज्ञानचंद भी मत बनिये की दूसरे वाले का शार्ट फॉर्म तो AAP होगा. (अरे ये अरविंद केजरीवाल वाला AAP नही है)
यह एक File Formate होता है जो एंड्रॉयड यूजर्स को अपने मोबाइल में किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने का एक जरिया होता है. कहने का यह मतलब है कि जैसे किसी भी कंप्यूटर में कोई भी फाइल इंस्टॉल करने के लिए उसका exe formate में होना आवश्यक है. उसी तरह Android smartphone में भी किसी भी एप्लीकेशन को Run करने के लिए उसका APK के फॉर्मेट में होना आवश्यक है.
इसको अगर सरल भाषा में समझे तो जैसे कोई भी फोटो JPG या PNG या GIF होता है, ताकि वह Gallery में खुल सके. इस तरह APK होता है जिससे कि वह एंड्राइड पर काम करता है. यह एक Archieve फाइल है अर्थात की इसके अंदर बहुत सारी सैकड़ो/हजारों/लाखों फाइले भी हो सकती है. और वह Merge होकर एक एप्लीकेशन अर्थात एक APK का निर्माण करती है.
APK का निर्माण
आपने कभी ना कभी ZIP अथवा RAR टाइप के फ़ाइल के बारे में अवश्य सुना होगा. यह कई फाइलों को मर्ज करके छोटा बनाती है. यानी की मान लीजिये की 10 फ़ाइल है सबका कुल size 100 MB है. तो जब हम इन्हें zip अथवा rar में Compress करके Merge करते है तो इनकी Size घट जाती है, जैसे की 100 mb की फ़ाइल लगभग 80/90 MB तक हो सकती है. और जब हम इन्हें Exctract करते हैं तो पूरी फाइलें बाहर आ जाती है. इसी तरह APK भी होता है.
लेकिन APK और ZIP में अंतर होता है. ZIP में फाइलों का Combination या Collection होता है लेकिन APK में Coding Data होती है. अर्थात कोडिंग डाटा का संकलन होता है. APK फाइल्स का कांबिनेशन Java Based होता है. क्योंकि एंड्रॉयड एक जावा कोडिंग पर Based Operating System है.
कैसे खोले APK फ़ाइल ?
यदि आपको किसी भी Zip फ़ाइल को खोलना या उसको Open करना हो तो आपको सर्वप्रथम एक कोई Zip File Extractor डाउनलोड करना होगा. उसी zip file extractor की मदद से आप किसी भी apk को एक्सट्रैक्ट करके उसके अंतर्गत सभी संकलित डाटा को देख अथवा edit कर सकते हैं.
APK फाइल्स आपको मोबाइल अर्थात एंड्राइड मोबाइल में इंस्टॉल करने का एक डेटा है अर्थात आप कोई भी एप्लीकेशन, जैसे की Whatsapp , Instagram , Facebook , Kinemaster( Pro वर्जन Download करने की लिए यहां Click करे) , इत्यादि. एंड्राइड मोबाइल में इस्तेमाल कर रहे हैं तो वह apk फॉर्मेट में ही होगा. क्योंकि एंड्राइड apk फॉर्मेट को ही सपोर्ट करता है. जैसे कम्प्यूटर के विंडोज केवल exe फाइल को ही सपोर्ट करते है अर्थात केवल exe फ़ाइल एक्सटेंसन ही इंस्टॉल कर पाते है वैसे ही एंड्रॉयड के लिए apk की फॉर्मेट में होना अति आवश्यक है.
कहा से प्राप्त करे APK फ़ाइल ?
किसी भी APK एप्लीकेशन को प्राप्त करने के लिए Google Play Store मौजूद है. जहां से आप एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं. आप किसी अन्य वेबसाइट से भी किसी एप्लीकेशन जैसे की Kinemaster Pro, Vidmate इत्यादि को, जो की APK फॉर्मेट में हो डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं. किंतु हम आपको किसी अन्य जगह से डाउनलोड करके इंस्टॉल करने की सलाह नहीं देते हैं.
क्योंकि यदि आप प्ले स्टोर की अतिरिक्त किसी अन्य जगह से किसी भी APK को डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हैं तो उससे आपके मोबाइल में वायरस और स्पैमिंग का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि यह कोई नहीं जानता कि उस एप्लीकेशन को किस पर्पज से बनाया गया है, और वह क्या-क्या डाटा आपका चुरा सकता है, यह आप खुद भी नहीं समझ पाएंगे. अतः हमारी यही सलाह है कि प्ले स्टोर से ही एप्लीकेशन को डाउनलोड करें क्योंकि प्ले स्टोर किसी भी एप्लीकेशन को जांच के बाद ही अपने स्टोर में जगह देता है यानी कि आपका वहां से किसी भी एप्लीकेसन को डाऊनलोड करना कहीं ना कहीं सेफ है.
कैसे बनता है कोई भी APK ?
APK फाइल्स को बनाना कोई बड़ा काम नहीं है. यदि आपको कोडिंग आती है और आप जावा के मास्टर हैं तो आप किसी भी एप्लीकेशन का निर्माण स्वयं कर सकते हैं. बस आपको उसके निर्माण के बाद उसके एक्सटेंशन को डॉट APK (.apk) में रखना है. उसका एक लोगो लगा दे और अपने एप्पलीकेशन का कोई एक यूनिक नाम रख दे जिससे की वह की संबधित हो. उसके बाद इस फाइल को APK फॉरमेट में सेव कर दे. आप चाहते हैं आपका APK प्ले स्टोर पर प्रदर्शित हो तो आपको अपनी एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में सबमिट करना होगा जांच के बाद आपका एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर प्रदर्शित हो जाएगा.
कहा-कहा Install कर सकते है APK ?
आप किसी APK एप्लीकेशन को एंड्रॉयड के अलावा कहीं और इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं. यानी आप Apple के स्मार्टफोन पर APK को इंसटाल नही कर सकते है. उसी तरह आप किसी कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं. लेकिन फिर भी यदि आपको जरूरत पड़ ही जाए तो उसका भी तरीका होता है.
Computer में कैसे Install करे APK ?
यदि आप किसी 3rd party फाइल को कम्प्यूटर में इंस्टॉल करके उसके अंतर्गत एंड्रॉयड एप्लिकेशन को इंस्टॉल करेंगे, तो आप आसानी से किसी भी एंड्रॉयड एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे. जैसे की यदि आप अपने कंप्यूटर में Bluestacks नाम की एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके ओपन करेंगे, तो आप किसी भी apk फाइल को Bluestacks की मदद से इंस्टॉल करके अपने कंप्यूटर में चला सकते हैं. लेकिन इससे मालवेयर का खतरा बढ़ जाता है. यदि बहुत जरूरत हो तो ही किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने कंप्यूटर में एंड्रॉयड एप्लिकेशन को चलाएं अन्यथा अपने मोबाइल में ही करे तो बेहतर होगा.
Conclusion
हमने इस ब्लॉग में apk से संबंधित सभी टॉपिक को कवर करने की पूरी कोशिश की है. जैसे की क्यो समझे APK को, APK का निर्माण, कैसे बनती है apk फ़ाइल, कहा से प्राप्त कर सकते है इत्यादि. उम्मीद है कि आप APK के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे. फिर भी यदि आपका कोई अन्य सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पोस्ट कर सकते हैं, जिससे कि हम आपके सवाल का जवाब दे सके.
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो किसी अन्य को शेयर करें अथवा मजे करें जिंदगी जिए स्वस्थ रहें.