काईनमास्टर ( Kinemaster ) एक एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल हम वीडियो एडिटिंग, फोटो से वीडियो बनाना, किसी भी फोटो में ऑडियो जोड़ना, किसी भी वीडियो का ऑडियो रिप्लेस करना, अथवा किसी भी वीडियो में ऑडियो को जोड़ना इत्यादि के काम में आता है.
यह एक प्रसिद्ध वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल और Download मिलियंस में है. सैकड़ो Youtubers मोबाइल से एडिटिंग के लिए Kinemaster एडिटिंग सॉफ्टवेयर की इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.
आज इस ब्लॉग में हम Kinemaster , ( Kinemaster Mod APK , Kinemaster pro, Kinemaster Without Watermark apk ) के बारे में जानेंगे तथा आपको डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस भी बताएंगे और साथ ही साथ यह किस काम में आता है यह भी बताएंगे.
Features
बात करें इसके फीचर्स ( Kinemaster Mod APK ) की तो इसमें trim, cutting, spliting इत्यादि जैसी फंक्शंस दिए हुए हैं. जिनके इस्तेमाल से आप किसी भी वीडियो के खराब पार्ट को कट कर सकते हैं, उसे अलग कर सकते हैं, अथवा दो वीडियो को जोड़ सकते हैं. इसके अलावा इसमें Multi Layer वीडियो एडिटिंग का फीचर है जिसकी मदद से आप एक ही वीडियो के ऊपर दूसरे वीडियो को मर्ज कर सकते हैं.
दूसरा सर्वाधिक प्रसिद्ध टूल है Blending मोड और Chroma Key यानी कि Blendnig और क्रोमा के इस्तेमाल से आप ग्रीन स्क्रीन (Green Screen ) का इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं, बदल सकते हैं अथवा कोई अन्य वीडियो लगा सकते हैं, या फोटो लगा सकते हैं जिससे कि आप अपने वीडियो को एक अत्यंत ही सुंदर लुक दे सकते हैं.
इसके अतिरिक्त इसमें कई तरह के फीचर्स जैसे Transitions फीचर्स, इफेक्ट ऑडियो टूल्स दिए गए हैं जिससे की आप किसी भी ट्रांजिशन का इस्तेमाल करके आप वीडियो को एक नया लुक दे सकते हैं. ऑडियो टूल का इस्तेमाल करके आप आवाज को काम ज्यादा अथवा उसके Peach Level को घटा या बढ़ा सकते है.
Kinemaster for Beginners
Kinemaster को इस्तेमाल करने के पहले आपको इसके बारे में जानना अति आवश्यक है. सर्वप्रथम आपको ( Kinemaster Without Watermark apk ) को डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आपको इसको Install करना होगा. वैसे तो यह आपको Play Store पर आसानी से मिल जाएगा किंतु वह Paid वर्जन होता है. इसका मतलब है कि आपको उसके Premium फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए उसका Subscription लेना होगा अन्यथा आप Premium फीचर्स को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
Tools की बात करें तो आपको यूट्यूब पर ढेर सारे वीडियो मिल जाएंगे जिससे कि आप उसके सारे Elements, Layering, video window, Stickers etc को अच्छे से जान पाएंगे. और कैसे Video को cut किया जाता है कैसे Transition add किया जाता है, कैसे उसमें Text डाला जाता है और Key Frame कैसे लगाए जाते हैं. Framing कैसे लगाई जाती है.
Before Starting
Editing स्टार्ट करने से पहले आपको यह डिसाइड कर लेना चाहिए कि आप कैसा वीडियो प्राप्त करना चाहते हैं. अन्यथा बिना कुछ भी डिसाइड किये अगर आप शुरू करेंगे तो आप बीच में कंफ्यूज हो जाएंगे कि हम कहा से शुरू करें और कहा से खत्म करें? किसी भी वीडियो को एडिट करने के पश्चात आपके लिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप उसको Export करते समय कितने Pixel तथा कितने Bit Rate पर एक्सपोर्ट करते हैं. यह दोनों चीज आपकी वीडियो के Size तथा Quality पर effect डालते हैं. जितना ज्यादा वीडियो क्वालिटी और BitRate रखेंगे उतना ज्यादा वीडियो का साइज होगा, और जितना कम रखेंगे उतना ही काम साइज होगा.
किंतु ध्यान देने वाली बात यह भी है कि कम Size वाली वीडियो एक्सपोर्ट होने के बाद क्वालिटी में थोड़ा कम रहती हैं लेकिन यदि आप सही Bit rate और सही पिक्सल का चयन करते हैं तो, ना तो साइज बड़ी होगी और ना ही क्वालिटी घटेगा.
Kinemaster vs. Other Editing Apps
यदि हम Kinemaster की अपेक्षा अन्य Video Editing Software की बात करें जैसे कि, IMovie, InShot etc तो इन सब की अपेक्षा Kinemaster कई गुना आगे निकल जाता है क्योंकि काइन मास्टर इतने सारे फीचर्स आपको Provide करता है कि आपको किसी अन्य सॉफ्टवेयर की तरफ जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. ( Kinemaster Without Watermark apk ) हमेशा से ही Mobile Video Editing Sofware के तौर पर सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है. हालांकि InShot की तरह इसमें ज्यादा Filter तो नहीं है किंतु Kinemaster की Editing Tools फिल्टर को कहीं पीछे छोड़ देते हैं.
Kinemaster Updates and New Features
Kinemaster समय-समय के साथ हमेशा ही आपको Update और नए-नए features देता रहता है. इसलिए जब भी आपका Application Update मांगे तो उसको समय-समय पर अपडेट करते रहें ताकि नये फीचर्स से हमेशा जुड़े रहे.
Conclusion
यदि आप एक Youtuber हैं अर्थात आप Video Recording करते हैं या Blogging करते हैं वो भी मोबाइल से तो उसमे आपको अनचाहे पार्ट को हटाने, कुछ वीडियो अथवा गाना या किसी भी बैकग्राउंड म्यूजिक को हटाने अथवा नया कुछ ऐड करना चाहते हैं, तो आपको ( Kinemaster Mod APK , Kinemaster pro, Kinemaster Without Watermark apk ) की तरफ जाना चाहिए.
Download
यदि आप काइन मास्टर ( Kinemaster Mod APK ) प्रो वर्जन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और डायरेक्ट डाउनलोड करें.
यदि आपको डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या आती है तो कृपया नीचे दिए गए बॉक्स में कमेंट करके हमें अपनी समस्या से अवगत कराये. यदि यह ब्लॉग आपको पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं. और अगर न पसंद आये तो कमेंट करके सुझाव दे सकते है।
बाकी आपका जीवन आपकी मर्जी। हम कौन है आपको जबरदस्ती कहने वाले।
अपना ख्याल रखे।😊
1 thought on “KINEMASTER MOD APK DOWNLOAD”