SAMSUNG S23 ULTRA

आज हम बताने वाले हैं आपको सैमसंग S23 { SAMSUNG S23 ULTRA } स्मार्टफोन के बारे में। साथ ही साथ हम आपको Samsung S23 ULTRA Price 2024 के बारे में भी बताएंगे। यह फोन भारत में काफी मात्रा में बिका है इसलिए आज इस फोन के बारे में हम आपको अच्छे से बताएंगे की आपको यह फोन लेना चाहिए कि नहीं, और साथ ही साथ क्या यह फोन आपकी जरूरतों को पूरा कर पायेगा या नही। Samsung S23 Ultra Release date 17 फरवरी, 2023 है. और यह भी जानेंगे की अगर आपके पास पहले से ही यह फोन है तो क्या आपको SAMSUNG S24 ULTRA को खरीदना चाहिए अथवा नही.

सबसे पहले हैम बात करेंगे Samsung S23 Ultra Specifications की

नेटवर्क कनेक्टीविटी

सबसे पहले हम बात करते हैं इसकी नेटवर्क की तो इसमें दिया गया है GSM / HSPA / LTE / CDMA/EVDO/5G . यह फोन सिंगल और डबल दोनों सिम के साथ आता है। इसमे आप दो नैनो सिम अथवा एक सिम और एक E सिम लगा सकते है. इस फोन का वजन है लगभग 234 ग्राम। कनेक्टिविटी इसकी बहुत अच्छी है. बात करने अथवा INTERNET इस्तेमाल करने पर किसी भी तरह की कोई टेक्निकल इस नही आता है. इसमे WiFi 802, ब्लूटूथ 5.3, NFC, USB टाइप C 3.2 के साथ OTG का भी सपोर्ट है.

डिस्प्ले

इस Samsung S23 ULTRA फोन की डिस्पले क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको सुपर एमोलेड HDR10+ दिया गया है। यह एक Dynamic AMOLED 2X है.डिस्प्ले की ब्राइटनेस काफी है। इसमे 1200 nits की HBM और 1750 nits की Peak की चमक है. सैमसंग अपनी डिस्प्ले की क़्वालिटी के लिए मशहूर है। अतः धूप में भी यह काफी अच्छा विजिबल है।

डिस्प्ले की साइज की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1440 * 3088 है। इसके साथ ही सुरक्षा के तहत इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्ट्स 2 दिया गया है. और यही गोरिल्ला ग्लास विक्ट्स 2 बैक पैनल पर भी लगा है. फोन का फ्रेम अलुमिनियम का बनाया गया है जोकि इस फोन को काफी मजबूत बनाता है।

आपरेटिंग सिस्टम

इसकी ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 13 दिया हुआ है। लेकिन सैमसंग के अनुसार ऐंड्रॉयड 13 के साथ ही साथ एंड्रॉयड 14 और 15, 16 का अपडेट भी मिलेगा। और इस वक्त Samsung S23 ULTRA के लिए ऐंड्रॉयड 14 का ऑफिशियल अपडेट आ भी चुका है। UI की बात करे तो इसमें सैमसंग का यूआई 6 दिया गया है जो की काफी अच्छा यूआई माना जाता है । सैमसंग का UI काफी सरल एवं अत्यधिक कस्टमाइजेसन के साथ आता है।

अब इसमें प्रोसेसर की बात करें तो उसके चिपसेट में Qualcomm SM8550-AC Snapdragon 8 Gen 2 है जो की (4 nm) पर बेस्ट है। प्रोसेसर को बहुत ही मजबूत बनाया गया है. नार्मल टास्क एवं हैवी टास्क, हैवी गेमिंग को आराम से चला पाएंगे। उसके CPU की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर Octa-core (1×3.36 GHz Cortex-X3 & 2×2.8 GHz Cortex-A715 & 2×2.8 GHz Cortex-A710 & 3×2.0 GHz Cortex-A510) GPU Adreno 740 है.

मेमोरी

मेमोरी की बात करें तो इसमे कोई भी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्टेड नही है अर्थात आप दो सिम के साथ कोई भी मेंमोरी कार्ड नही इस्तेमाल कर सकते हैं।

उपलब्ध मॉडल्स

इसके वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें 256GB 8GB RAM, दूसरा है 256GB 12GB RAM, तीसरा है 512GB 12GB RAM, चौथा 1TB 12GB RAM का है. आप अपनी बजट और जरूरत के हिसाब से किसी भी वेरिएंट्स का चयन कर सकते हैं।

कैमरा

हम बात करते हैं Samsung S23 Ultra Camera कैमरा की तो इसमें टोटल कुल चार कैमरे दिए गए हैं। जिसमें पहला कैमरा 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है (f/1.7, 24mm (wide), 1/1.3″, 0.6µm, multi-directional PDAF, Laser AF, OIS), दूसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल एक पेरिस्कोप टेलीफोटो का है (f/4.9, 230mm (periscope telephoto), 1/3.52″, 1.12µm, Dual Pixel PDAF, OIS, 10x optical zoom),

तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का एक टेलीफोटो कैमरा है (f/2.4, 70mm (telephoto), 1/3.52″, 1.12µm, Dual Pixel PDAF, OIS, 3x optical zoom), चौथा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है. ( f/2.2, 13mm, 120˚ (ultrawide), 1/2.55″, 1.4µm, Dual Pixel PDAF, Super Steady video)

इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो 8K वीडियो 30FPS पर, 4K वीडियो 60FPS पर, 1080p (पिक्सल) पर 240fps (फ्रेम रेट) के साथ तथा HDR10+ के साथ 1080P पर 960FPS के साथ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें एक सेल्फी कैमरा है जो की 12 मेगापिक्सल का है जिसका एपर्चर f/2.2 है। इसमें भी वीडियो रिकॉर्डिंग 4K वीडियो 60FPS तथा 1080p 30fps के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं।

सेंसर

सेंसर की बात करें तो इसमें सारे सेंसर दिए हुए हैं, जैसे कि फिंगरप्रिंट सेंसर (जो की डिस्प्ले के अंदर है यह एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट है जोकि बहुत तेज काम करता है) एक्सीलरोमीटर, कंपास, व लाइट सेंसर के साथ सभी सेंसर दिए गए हैं।

{Fingerprint (under display, ultrasonic), accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer}

बैटरी एवं चार्जिंग

बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की Li-ion बैटरी दी गई है। और उसकी चार्जिंग स्पीड है 415W. SAMSUNG S23 ULTRA क्लेम करता है की 0 से 65% होने में सिर्फ 30 मिनट का समय लगता है. बैटरी हैवी टास्क के बावजूद दिनभर आराम से चल जाएगा। तथा 15 से 20% फिर भी शेष रहेगा.

इसके साथ ही इसमे 15W का वायरलेस चार्जर भी है.

S-PEN

SAMSUNG S23 ULTRA 5G में आपको S PEN का भी सपोर्ट मिलता है. जिसके अपने बहुत सारे कुल फीचर्स है. इसके इस्तेमाल से आपको अपना फोन और आसान एवं स्मार्ट लगने लगेगा.

अन्य

इसमें 3.5mm का जैक नही दिया गया है। फोन एल्युमीनियम बिल्ड है। सैमसंग के अनुसार फोन काफी मजबूत है। स्पीकर स्टीरियो टाइप है. काफी लाऊड एवं अच्छे है।

यह कुल 7 कलर में उपलब्ध है Phantom Black, Green, Cream, Lavender, Graphite, Sky Blue, Lime, Red

निष्कर्ष

अगर आपका बजट अच्छा है तो आप इस फोन को ले सकते है. इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से यह फोन अभी भी 5 से 6 वर्ष तक बेधड़क चल सकता है. सैमसंग आपको 5 साल तक एंड्राइड अपडेट तथा 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगा.

यदि आपके पास पहले से ही यह फोन है तो आपको SAMSUNG S24 ULTRA लेने की आवस्यकता नही है क्योकि उस स्मार्टफोन में ज्यादा मेजर बदलाव नही हुआ है. केवल AI का खूब इस्तेमाल हुआ है. फिर भी अगर आप अमीर है पैसे की कमी नही है तो आप अवश्य ही खरीद सकते है. लेकिन आपका बजट कम है तो मेरी सलाह रहेगी की आप SAMSUNG S23 ULTRA 5G ही लेवे.

यदि आपको यह फोन लेने हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Samsung S23 Ultra Price in India Flipkart

99,999RS.

Samsung S23 Ultra Price in India Amazon

Leave a Comment